बलियापुर, कलियासोल व एगारकुंड में मतदान शुरू
डीजे न्यूज़, धनबाद :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में बलियापुर, कलियासोल एवं एगारकुंड में सुबह 7 बजे से सभी मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देशानुसार क्लस्टर से पोलिंग पार्टियां मतदान से कुछ घंटे पूर्व ही अपने-अपने बूथों पर पहुंच गई और मतदान को शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की।
हर बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ पेयजल, शौचालय सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध है।
मतदान के लिए 456 भवन में 740 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं। बलियापुर में 283, कलियासोल में 226 तथा एगारकुंड में 231 तथा 11 चलंत मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं।
बलियापुर में 52922 पुरुष, 48603 महिला, कलियासोल में 41094 पुरुष, 38020 महिला व एक थर्ड जेंडर तथा एगारकुंड में 47401 पुरुष, 43234 महिला व एक थर्ड जेंडर को लेकर कुल 2 लाख 71 हजार 276 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। तीनों प्रखंडों में 141417 पुरुष, 129857 महिला व 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।