सम्मानजनक तरीके से बीसीसीएल करे विस्थापित

0

सम्मानजनक तरीके से बीसीसीएल करे विस्थापित 

कंपनी की तानाशाही रवैया के खिलाफ तेतुलमुड़ी में प्रदर्शन 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : बीसीसीएल प्रबंधन की तानाशाही रवैया के खिलाफ तेतुलमुड़ी छह/दस के ग्रामीण आक्रोशित हैं। रविवार को ग्रामीणों ने मोहल्ले में नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिलाएं बढ़ चढ़कर भाग ली। महिलाओं का कहना था कि आउटसोर्सिंग परियोजना से मोहल्ला सटा हुआ है। कंपनी इस जगह को खाली कराना चाहती है, लेकिन अभी तक सुरक्षित जगह बसाने की व्यवस्था नहीं की है। तीन दिन पहले कंपनी के कथित लोग मोहल्ला आए और जबरन घर खाली कराने का दबाव देने लगे। उनलोगों ने खाली नहीं करने पर झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी देने लगे। महिलाओं ने कहा कि हमलोग वर्षों से यहां रहते आए हैं। बीसीसीएल सम्मानजनक तरीके से विस्थापित करें। महिलाओं ने कहा कि जबरन हटाने का प्रयास किया गया तो पूरे सिजुआ के ग्रामीण एकजुटता के साथ तानाशाही के विरुद्ध आर-पार की लड़ाई लड़ने को बाध्य होंगे। मौके पर बिंदू देवी, चंदा देवी, ऊषा देवी, दुर्गी देवी, किरण कुमारी, गुड़िया प्रवीण, पूजा कुमारी, नंदनी कुमारी, रानी कुमारी, दिबिया देवी, बसंती देवी, फुलमनिया देवी, कुंती देवी, गुड़िया कुमारी, लाली देवी शामिल थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *