अबुआ आवास रिश्वत प्रकरण में मुखिया पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों में गुस्सा
अबुआ आवास रिश्वत प्रकरण में मुखिया पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों में गुस्सा
एसडीओ से पीड़िता ने लगाई इंसाफ की गुहार
डीजे न्यूज,राजधनवार, गिरिडीह :
धनवार प्रखंड क्षेत्र के गलवाती मुखिया द्वारा अबुआ आवास में लाभुक से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल मामले में मुखिया पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा है। इस मामले को लेकर लोगों ने एसडीएम खोरीमहुआ को आवेदन देकर जांच की मांग करते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है। जिसमें आवेदक शकीना खातुन पति इम्तियाज अंसारी ने कहा है कि बीते एक माह पूर्व 6 जून को एसडीएम कार्यालय एवं उपायुक्त के कार्यालय में मुखिया मोजाहिद अंसारी के विरुद्ध अबुआ आवास में रिश्वत लेने के मामले में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई थी। बावजूद आज तक ना तो मुखिया के विरुद्ध कोई कार्रवाई हुई है और ना ही अबुआ आवास बनाने दिया जा रहा है। कहा है कि आवास के लिए लाया गया सीमेंट, बालू एवं लोहा बरसात में बर्बाद हो रहा है। मुखिया मुजाहिद अंसारी के विरुद्ध उपायुक्त ने जाँच टीम गठित कर प्रखण्ड स्तरीय जांच कराई थी। बावजूद अभी तक न कार्यवाई हुई और न ही उनके आवास का कार्य हो पाया। चेतावनी दी कि अगर कार्यवाई नहीं हुई तो पूरे परिवार के साथ प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष आमरन अनशन पर बैठने को मजबूर होना होगा जिसके जिमेवार प्रशासन होगा।