बेंगाबाद में फर्जी कागजात पर जमीन घेराबंदी, सीओ ने शुरू की जांच
बेंगाबाद में फर्जी कागजात पर जमीन घेराबंदी, सीओ ने शुरू की जांच
डीजे न्यूज, गिरिडीह : फर्जी कागजात बनाकर जबरन जमीन घेरने का आरोप दिघरिया खुर्द के ग्रामीणों ने लगाते हुए गांडेय विधायक को आवेदन देकर भू-माफियाओ पर कार्रवाई करने की मांग की है। इसके बाद शुक्रवार को बेंगाबाद अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने स्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जाँच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि गिरिडीह अरगाघाट के तीन दबंग भू-माफिया बेंगाबाद अंचल के हल्का आठ दिघरिया खुर्द में 56 एकड़ गैर मजरुआ खास किस्म जंगल-झाड़ी में लगभग 10-15 एकड़ जमीन की फर्जी दस्तावेज बनाकर दबंग पूर्वक जमीन की घेराबंदी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उंक्त जमीन के कुछ भाग में आज भी जंगल लगा हुआ है। इधर ग्रामीणों ने एक अन्य भू-माफिया की ऊंची पहुँच होने की भी बात कह जमीन घेरने का आरोप लगाया है। वहीं अंचल अधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी पूरे मामले की जांच व दस्तावेज की जांच कर रही है। आवेदन में उप मुखिया राजू यादव, भैरव धोबी, बाबूजन किस्कू, संतोष हांसदा, सुखदेव यादव, मनीष यादव, पप्पू यादव, प्यारी यादव समेत दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं।