कोयला उत्पादन में सहयोग करेगी सिस्टा
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : बांसजोड़ा कोलियरी कार्यालय के पास शनिवार को सिस्टा के पदाधिकारियों ने एक सादे समारोह का आयोजन कर बांसजोड़ा कोलियरी के नये प्रबंधक एसके दास तथा बासुदेवपुर कोलियरी प्रबंधक एम एल राम को माला पहना कर तथा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। सिस्टा के क्षेत्रीय सचिव श्रीस कुमार की अगुवाई में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था । मौके पर सिस्टा के पदाधिकारियों ने कहा कि कोयले के उत्पादन लक्ष्य को पूरा करने में कोल अधिकारियों को सिस्टा से जूड़े कर्मियों द्वारा हर तरह का सहयोग किया जाएगा। मौके पर सिस्टा के अध्यक्ष मोतार बैठा , अनील कुमार टुडडू , रामकुंवर राम , इन्द्रदेव भुईया, देवनंदन प्रसाद , संतोष भारत, मनीष कुमार , रामेश्वर पासवान , अनुकरण कच्छप , गया प्रसाद , श्री रोहन रविदास , रामचन्द्र राम , विदेशी कुमार धर्मेन्द्र दास , राजेन्द्र रविदास , कमलेश कुमार कमल , संजय राम श्याम बाउरी , संजय प्रसाद , बनिया राम भुईया , अयोध्या पासवान, शोभा रजक , बिनोद कुमार टुडडू , अर्जुन भईया , हीरा राम , सुदर्शन पासवान , उपेन्द्र रविदास , बन्धु उरांव , राजीव कुमार हरेराम पासवान , आदि मौजूद थे।