मुख्य न्यायाधीश ने सपरिवार की बाबा बैद्यनाथ की पूजा

0

डीजे न्यूज, देवघर:
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डा. रवि रंजन द्वादश ज्‍योतिर्लिंग में एक बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना कर मंगल कामना किया। शनिवार को परिवार संग
बाबा मंदिर पहुंचे मुख्य न्यायाधीश ने पूजा अर्चना करने के बाद शिव- पार्वती का गठबंधन किया। पुरोहित ने मंगल आरती कराया। पूजा अर्चना कर बाहर निकलते ही दोनो हाथ उठाकर बाबा के प्रति आस्था प्रकट किया। इस वक्त तीर्थ पुरोहितों ने कहा हर हर महादेव। झारखंड उच्च न्यायालय के
मुख्य न्यायाधीश पूरी चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ मंदिर के प्रशासनिक भवन पहुंचे। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, एसपी सुभाष चंद्र जाट ने अगुवानी की। मंदिर पहुंचते ही उनके तीर्थ पुरोहित गंगाधर मुरलीधर कर्म्हे के द्वारा संकल्प कराया गया। इसके बाद बाबा मंदिर में पूजा अर्चना कराया गया। बाबा की पूजा अर्चना करने के बाद माता पार्वती एवं मां बंगला मंदिर में भी पूजा-अर्चना किया। बाबा पार्वती का गठबंधन कर आरती करते हुए मंगल कामना की। पूजा अर्चना की व्यवस्था में प्रशासनिक आला अधिकारी के साथ साथ प्रधान जिला जज दिवाकर पांडे, रजिस्टर एमएम प्रधान, एसडीपीओ पवन कुमार आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, सीएस डाक्टर सीके शाही मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *