गिरिडीह के पंजाबी मुहल्ला में चल रहा था लॉटरी का अवैध धंधा, पांच गिरफ्तार
गिरिडीह के पंजाबी मुहल्ला में चल रहा था लॉटरी का अवैध धंधा, पांच गिरफ्तार
पंद्रह लाख रुपए का लॉटरी टिकट जब्त
डीजे न्यूज, गिरिडीह : अवैध रूप से शहरी क्षेत्र में हो रहे लॉटरी के कारोबार का गिरिडीह पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में
पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार करते हुए लगभग पंद्रह लाख मूल्य की लॉटरी टिकट भी जब्त की है।
शहर में अवैध रूप से हो रहे लॉटरी के कारोबार की सूचना मिलते ही एसपी दीपक कुमार शर्मा ने नगर व मुफ्फसिल थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर कारवाई शुरू करवाई। टीम ने सूचना के आधार पर पंजाबी मोहल्ला में मदन वर्णवाल के मकान में छापामारी की। जहां मौके पर से भारी मात्रा में लॉटरी की अलग-अलग तिथियों की टिकट के साथ अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, आदित्य दास, मो इम्तियाज अंसारी और तालिब खान कुल पाँच लोगों को पकड़ा। इधर नगर थाना में पकड़ाये अभियुक्तों के खिलाफ कांड संख्या 142/24 दर्ज करते हुए कारवाई शुरू कर दी है। छापामारी टीम में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल प्रभारी श्याम किशोर महतो, गोविंद कुमार साव, सतेंदर पॉल, विक्रम कुमार सिंह, नरेश उरांव, शाहिद अंसारी, बच्चन कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।