सीएम करेंगे योजनाओं का शिलान्यास-उदघाटन

0
IMG-20240625-WA0057

सीएम करेंगे योजनाओं का शिलान्यास-उदघाटन 

परिसंपत्ति का करेंगे वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद  : सीएम चम्पाई सोरेन आज धनबाद आएंगे। वे बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित जिला अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास एवं उदघाटन सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके धनबाद आगमन के मद्देनजर डीसी माधवी मिश्रा एवं वरीय पुलिस अधीक्षक एच पी जनार्दनन के संयुक्त अध्यक्षता में संबंधित प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन, अग्निशमन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, संबंधित अभियंता, भवन प्रमण्डल, विद्युत प्रमण्डल, पथ निर्माण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी को बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ब्रीफिंग किया गया। उपायुक्त ने कहा की सभी लोग अपने काम में अलर्ट, सिंसियर एवं फोकस रहे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि हैलीपैड पर भी सारी व्यवस्था दुरुस्त कर ली गई है। सभी स्थानों पर सुरक्षा बल की तैनाती, प्रवेश द्वार पर विशेष सुरक्षा, वीआईपी, लाभुक समेत आम नागरिकों के बैठने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही साथ सिविल सर्जन एवं डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की गई है और अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया गया है। तय रूट मैप के अनुसार वाहनों की पार्किंग तथा कुछ स्थलों पर वाहनों की नोइंट्री रखने का निर्देश दिया है। इसके अलावा अग्निशमन विभाग की गाड़ियां चिन्हित स्थानों पर उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए हैं। मौके पर सीटी एसपी, ग्रामीण एसपी, निदेशक डीआरडीए,  डीएसपी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल, सिविल सर्जन,धनबाद अग्निशमन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *