मत्स्य बीज उत्पादन में युवा तलाश रहे रोजगार का अवसर

0

मत्स्य बीज उत्पादन में युवा तलाश रहे रोजगार का अवसर

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : सरकार मत्स्य पालन को बढ़ावा दे कर रोजगार के अपार संभावनाएं को देख रही है। बेरोजगार युवा भी इस क्षेत्र में रोजगार का अवसर तलाश रहे हैं। इसी के तहत राँची धुर्वा के मत्स्य किसान प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित तीन दिवसीय मत्स्य बीज उत्पादन में

धनवार प्रखण्ड के गोरहन्द पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि भीखी पासवान के नेतृत्व में दर्जनों युवा भाग ले रहे हैं। पासवान ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम में ग्रामीण युवक युवतियों एवं किसानों को मत्स्य बीज उत्पादन से संबंधित तकनीकों व बारीकियों को सिखाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को रोजगार का नया अवसर प्राप्त हो सकता है। साथ ही मत्स्य कृषक मत्स्य प्रजनन इकाई खोलने के लिए सरकार द्वारा अनुदान प्राप्त कर सकते हैं, और अपना एक रोजगार का साधन बना सकते हैं। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को नर और मादा मछली की पहचान करना तथा पहचान किए हुए मछलियों को हार्मोन का इंजेक्शन देना सिखाया गया है। प्रशिक्षु श्यामसुंदर शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण में कम समय और कम खर्चे में अधिक मुनाफा कैसे हो, साथ ही मत्स्य विभाग की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है। सरकार मत्स्य पलकों को 90 प्रतिशत अनुदान पर मछली का बीज आहार के लिए दाना व सुरक्षा के लिए जाल मुहैया करा रही है। प्रशिक्षण के दौरान द्वारिका यादव, सहदेव यादव, मनोहर स्वर्णकार, शंकर यादव, रंजीत यादव, प्रकाश दास, सीताराम पासवान, सुदामा यादव, मनोज राम, लखन यादव, राजेश यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *