गिरिडीह शहर और बेंगाबाद में अपराधी दिखा रहे दुस्साहस, लगातार हो रही दिनदहाड़े लूट

0

गिरिडीह शहर और बेंगाबाद में अपराधी दिखा रहे दुस्साहस, लगातार हो रही दिनदहाड़े लूट

व्यपारी से सोने की अंगूठी व महिला से अस्सी हजार रुपये छीने, पुलिस को अपराधी दे रहे चुनौती

डीजे न्यूज, गिरिडीह :जिले में सोमवार को दो स्थानों पर दिनदहाड़े हुई छिनतई की घटना से आम लोगो के बीच भय व्यपात है। बेंगाबाद थाना क्षेत्र में अपराधियों का तांडव काफी बढ़ गया है। पिछले तीन दिनों में एक ही स्थान पर दो आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर अपराधियों ने बेंगाबाद पुलिस को चुनौती दी है। बहरहाल बेंगाबाद पुलिस जाँच और अनुसंधान में जुटी हुई है। पहली घटना शनिवार की बाइक चोरी की घटी जबकि दूसरी घटना सोमवार को दिनदहाड़े अस्सी हजार रु छिनतई की घटी। इधर गिरिडीह शहर के एक जेवर दुकानदार से अपराधियों ने वाहन जांच के नाम पर पहने हुए सोने की अंगूठी की छिनतई कर ली। बताते हैं कि सोमवार दोपहर को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के धावाटांड निवासी नुसरत प्रवीण बेंगाबाद एसबीआई बैंक से पैसे की निकासी कर पैसे और अन्य कागजात एक थैले में रख कर बेंगाबाद एनएच7 पर पहुँची थी। इसी दौरान एक बाइक सवार अपराधी महिला से थैला छीन फरार हो गए। बतौर महिला वह बैंक से निकल कर सर्विस रोड से निकल कर मेन रोड पर घूम ही रही थी कि मधुपुर की तरफ से एक बाइक सवार आया और थैला छीनते हुए गिरिडीह की ओर फरार हो गया। वह भी घटना तब घटी जब बेंगाबाद पुलिस थाना मात्र 500 मीटर दूर है। वहीं दूसरी घटना गिरिडीह शहर के बभनटोली के पास की है । शहर के मोती जेवर के मालिक सुरेंद्र भदानी बैक में पैसा जमा कर स्टेशन रोड होते हुए बभनटोली जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे बाइक सवार अपराधियों ने वाहन जांच के नाम पर रोकते हुए उनसे पहनी हुई तीन सोने की अंगूठी लगभग डेढ़ लाख रु मूल्य की छीन ली। इधर दो दिन पूर्व शनिवार को बेंगाबाद मुख्य बाजार से ही एक बाइक की चोरी दिनदहाड़े हो गयी थी।
उक्त घटना के बारे में बताते हैं कि मधुपुर से ट्रक दुर्घटना कर भाग रहा था। उसका पीछा कर रहे बाइक सवार बेंगाबाद पहुँचे थे और ट्रक को उसी चौक पर पकड़े थे। इसी दौरान ट्रक के पकड़ने के साथ ही पीछा कर रहे उक्त युवक की बाइक ही चोरी हो गयी। दोनों घटना बेंगाबाद- मधुपुर मेन रॉड पर एक ही स्थान लगभग 20-50 मीटर की दूरी पर होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इधर बेंगाबाद बाजार में लागतर हो रही चोरी-छिनतई की घटना से आम लोगो मे भय व्याप्त है। वहीं थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि छिनतई की सूचना मिली है। सीसीटीवी के माध्यम व अन्य से जाँच अनुसंधान जारी है। लिखित आवेदन नहीं मिला है लेकिन पुलिस अनुसंधान जारी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *