खेलो इंडिया के लिए थांग-टा प्रशिक्षण शिविर शुरू
डीजे न्यूज़, धनबाद:- खेलकूद एवं युवाकार्य निदेशालय, झारखण्ड सरकार के तत्वाधान में दून पब्लिक स्कूल, धनबाद में स्वदेशी खेल थांग-टा का सप्ताहव्यापी प्रशिक्षण आज से शुरू हो गया. सेमिनार के पहले दिन आज खेलो इंडिया यूथ गेम्स में झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित झारखंड थांग-टा टीम के 6 खिलाड़ियों को उनके इवेंट के अनुसार तकनीकी जानकारी देते हुए व्यवहारिक अभ्यास भी कराया गया। सेमिनार का संचालन टीम कोच रंजीत केशरी एवं टीम मैनेजर ममता कुमारी पांडे के अलावा विकास कुमार तथा कृष्णा कुमार शाव द्वारा किया गया जिसमें सभी छह चयनित खिलाड़ी सौरभ भारती, अनीश यादव, जुली कुमारी, समृद्धि कुमारी, पूनम कुमारी तथा खुशी कुमारी शामिल हुए।
मौके पर झारखण्ड थांग-टा संघ के महासचिव मनोज शर्मा, दून पब्लिक स्कूल के खेल विभागाध्यक्ष मृदुल बोस के अलावा संदीप कुमार पासवान, शिव कुमार महतो, उषा कुमारी, मनीष कुमार राम आदि उपस्थित थे।