छह दिवसीय हॉबी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर संपन्न

0
IMG-20240623-WA0042

छह दिवसीय  हॉबी ब्यूटीशियन प्रशिक्षण शिविर संपन्न

मामस ने 70 महिलाओं को किया सम्मानित 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : माहुरी वैश्य महिला समिति कतरास के तत्वावधान में माहुरी समाज भवन कतरास में  आयोजित 6 दिवसीय हॉबी ब्यूटीशियन  प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को हुआ। शिविर में 70 प्रशिक्षित महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय महिला समिति के उपाध्यक्ष सुनीता सेठ ने कहा कि माहुरी महिला समिति कतरास द्वारा लगातार समाज के उत्थान के लिए सामाजिक कार्य किया जा रहा है। मौके पर निवर्तमान पार्षद विनायक गुप्ता, प्रकाश राम गुप्ता, अधिवक्ता अवधेश गुप्ता, मनोज राम गुप्ता, रमित गुप्ता, मनोज गुप्ता, माहुरी समाज के सचिव नीरज गुप्ता, शालिनी सेठ,  संजय गुप्ता, दिलीप गुप्ता, उमेश चरण, रजनी गुप्ता,  प्रीति गुप्ता, शिखा गुप्ता, कविता गुप्ता, रुचि गुप्ता, विभा सेठ, दीपाली, ममता गुप्ता, संजीता देवी, पूनम गुप्ता, शिप्पी गुप्ता, डब्ली गुप्ता, प्रतिमा गुप्ता, अर्चना सेठ, ज्योति गुप्ता, जूली गुप्ता, दीप्ति गुप्ता आदि उपस्थित थी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *