वाट्सएप पर एसबीआई योनो का लिंक भेज करते थे ठगी, तीन गए जेल
वाट्सएप पर एसबीआई योनो का लिंक भेज करते थे ठगी, तीन गए जेल
लिंक छूते ही मोबाइल हैक कर कर देते हैं एकाउंट खाली, साइबर ठगी के पैसे से भरते थे बिजली बिल
डीजे न्यूज, गिरिडीह : वाट्सएप पर एप्पलीकेशन का लिंक भेज कर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधियों को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब एप के माध्यम से सूचना मिली कि गांडेय व सरिया थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी साइबर अपराध को अंजाम देते हुए ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही एसपी दीपक कुमार शर्मा ने साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापामारी कराई। साइबर डीएसपी आबिद खान ने देवघर जिला के मधुपुर थाना क्षेत्र के दारवे गांव निवासी मो जमीर अंसारी, मरगोमुंडा थाना क्षेत्र के डुमरिया गाँव निवासी बॉबी गुप्ता और गिरिडीह जिला के गांडेय थाना क्षेत्र के रसकुटटो गाँव निवासी उदय मंडल को गिरफ्तार किया। पकड़ाये अभियुक्तों ने साइबर डीएसपी को दिए बयान में स्वीकार करते हुए बताया कि वाट्सएप में एसबीआइ योनो डॉट इन और एयरटेल पेमेंट बैंक का एप लिंक कर भेज देते थे। कोई भी व्यक्ति जैसे लिंक को छूुता था, मोबाइल हैक कर पैसों की ठगी कर लेते थे। साथ ही साइबर से अर्जित पैसों से बिजली का बिल लोगों का भुगतान कर पैसा का उपयोग करते थे। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से दो बाइक समेत पांच मोबाइल और छह सिम कार्ड भी जब्त की है। पुलिस ने साइबर थाना कांड संख्या 24/24 दर्ज करते हुए सभी को जेल भेज दिया है। छापामारी टीम में साइबर डीएसपी आबिद खान के साथ पुलिस निरीक्षक रोहित महतो, पुनीत कुमार गौतम, गजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, सौरभ सुमन समेत अन्य जवान शामिल थे।