इलाज के दौरान कोल कर्मी की मौत, नियोजन को शव के साथ प्रदर्शन

0

इलाज के दौरान कोल कर्मी की मौत, नियोजन को शव के साथ प्रदर्शन

बीसीसीएल के केसी सब स्टेशन में कार्यरत था मृत सुरेश

मृतक के पुत्र को मिला प्रोविजनल नियोजन

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल के कतरास चैतुडीह कोलियरी के टू पिट स्थित रीजनल विद्युत सब स्टेशन में असिस्टेंट फोरमैन के पद पर कार्यरत 48 वर्षीय सुरेश कुमार की मौत शुक्रवार रात हो ग ई। बीते दो म ई को कार्यस्थल पर उसकी तबीयत बिगड़ ग ई थी। उसी समय से वह कोलकाता में इलाजरत था। वह पासीटांड कालोनी का रहने वाला था। इधर शनिवार को मृतक के परिजन तथा विभिन्न श्रम संगठन के नेता शव लेकर सब स्टेशन पहुंचे और प्रदर्शन किया। वे मृतक के आश्रित को नियोजन देने की मांग कर रहे थे। घंटों बाद तेतुलमारी स्थित कतरास क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधन के साथ यूनियन प्रतिनिधियों की वार्ता हुई, जिसमें मृतक के पुत्र प्रिंस कुमार को प्रोविजनल नियोजन दिया गया। इसके बाद परिजन शव लेकर पासीटांड कालोनी आए। परिजनों ने बताया कि सुरेश दो म ई को द्वितीय पाली में ड्यूटी ग ए थे, जहां उसकी तबीयत खराब हो ग ई। उपचार के लिए सुरेश को केंद्रीय अस्पताल धनबाद ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए असर्फी अस्पताल रेफर कर दिया। असर्फी में कुछ दिन इलाज चलने के बाद भी स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर चिकित्सक ने कोलकाता के धातुरिया स्थित मनीपाल आमरी रेफर कर दिया, लेकिन वहां उसकी सांसें थम ग ई। वार्ता में बीसीसीएल अधिकारियों के अलावा श्रमिक नेताओं में‌ लक्ष्मण महतो, राममूर्ति सिंह, रामचंद्र पासवान, प्रदीप महतो, रामबचन पासवान, अजय पासवान, वीरेंद्र राम, पुष्पा रजक, जवाहर पासवान, नागेश्वर पासवान, मदन पासवान, संतोष गिरी आदि शामिल थे।

==पासीटांड में पसरा मातम: मृत सुरेश का शव बीसीसीएल के आवासीय कालोनी पासीटांड लाया गया। शव पहुंचते ही कालोनी में मातम पसर गया। मृतक के परिजनों में पत्नी के अलावा दो पुत्र प्रिंस कुमार व शुभम कुमार तथा दो पुत्री हैं। एक पुत्री का विवाह हो चुका है। बड़ा पुत्र प्रिंस आइटीआइ करने के बाद प्रशिक्षण ले रहा है जबकि एक बेटा और बेटी अभी पढ़ाई कर रहा है। कतरी नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *