जलापूर्ति योजना के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध, प्रशासन ने बल प्रयोग कर शुरू कराया काम

0

जलापूर्ति योजना के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध, प्रशासन ने बल प्रयोग कर शुरू कराया काम

डीजे न्यूज, राजधनवार गिरिडीह :

धनवार प्रखण्ड के गोरहन्द ग्राम में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा गोरहन्द एवं सन्निकट ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजना को लेकर शनिवार को प्रस्तावित भूमि पर निर्माण कार्य कराने को लेकर सीओ की उपस्थिति में भूमि को चिन्हित कर कार्य प्रारंभ किया गया। स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त जाअपना जमीन बताते हुए जोरदार तरीके से विरोध कर दिया जिससे घण्टों कार्य बाधित रहा। इसके बाद पुलिस बल के हस्तक्षेप से कार्य को शुरू कराया जा सका। जहां धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के पिपराडीह निवासी रामजी साव, उपेंद्र प्रसाद गुप्ता का कहना है कि गोरहन्द मौजा अंतर्गत महुआटांड स्थित खाता नं0 31 प्लॉट नं0 32 रकवा 3.50 क्षेत्रफल में से 01 एकड़ भूमि 1965 में तत्कालिक बिहार भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा प्राप्त है। जिसका वर्तमान 2024 में राजस्व निर्गत है। उच्च न्यायालय में मामला लंबित है। बावजूद उक्त जमीन को कब्जा करने को लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा बल प्रयोग किया जा रहा है।

बताया कि विभाग द्वारा किसी भी प्रकार का ना तो नोटिस दिया गया और ना ही अधिग्रहण को लेकर कोई कागजात ही जमीन मालिकों को दिया गया। साथ ही बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा महिला तथा वृद्ध लोगों के साथ अभद्र ब्यवहार भी किया गया। वहीं मजिस्टेट के रूप में नियुक्त अंचलाधिकारी गुलजार अंजुम ने बताया कि उक्त जमीन को लेकर विरोध कर रहे किसी पार्टी द्वारा कोई कागजात नही दिखाया गया है। जिस भूदान के कागजात को प्रस्तुत किया जा रहा है उसे सरकार द्वारा निरस्त कर दिया गया है। बावजूद उक्त जमीन से सम्बंधित जमनी पर दखल काबीज की बात करने वालों को चार बार नोटिस दिया जा चुका है पर पेपर प्रस्तुत करने के बजाय कार्य को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा था। जिसे देखते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी खोरीमहुआ द्वारा मजिस्टेट के रूप में नियुक्त किया गया था। जिसके बाद कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार मंडल, थाना प्रभारी नंदू पाल सहित अन्य कर्मचारियों तथा पदाधिकारियों की उपस्थिति में उक्त भूमि का सीमांकन किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *