निबंध में अविनाशी एवं पेंटिंग में नूपुर का परचम
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीएड एवं डीएलएड प्रशिक्षणार्थियों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शुक्रवार को किया गया। रविंद्र नाथ टैगोर साप्ताहिक पखवारा दिवस के शुभ अवसर पर यह आयोजन किया गया। सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में 8 मई से 13 मई तक रविंद्र नाथ टैगोर जयंती के शुभ अवसर पर सप्ताहिक पखवारा का आयोजन किया गय इसके अंतर्गत संगीत, पेंटिंग, निबंध लेखन, पौधारोपण जैसे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अविनाशी हांसदा बीएड छात्र, द्वितीय स्थान अनुराधा रानी, बीएड एवं नेहा नूपुर तिर्की बीएड छात्रा एवं तृतीय स्थान सोनाली कुमारी डीएलएड एवं उषा कुमारी डीएलएड छात्रा को दिया गया। निबंध लेखन में प्रथम स्थान कुमारी नूपुर बीएड, द्वितीय स्थान रविंद्र मंडल एवं अनुराग गोस्वामी बीएड, तृतीय स्थान बहराली मुर्मू बीएड एवं अंजली कुमारी डीएलएड को दिया गया। पुरस्कार वितरण महाविद्यालय के उपनिदेशक आकाश परमहंस एवं प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस समारोह को सफल बनाने में एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. संजीव कुमार सिंह, प्रो.ओमप्रकाश कुमार राय, प्रो शमा परवीन, प्रो. संदीप चौधरी, प्रो.धर्मेंद्र मंडल, प्रो.सोमा सूत्रधार, प्रो. बृजमोहन कुमार, श्वेता, सृष्टि, बबीता, उदय, राजेश उदय कुमार आदि का योगदान रहा।