कतरास-बाघमारा कोयलांचल में मनाया गया योग दिवस

0
IMG-20240621-WA0089

कतरास-बाघमारा कोयलांचल में मनाया गया योग दिवस 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : कतरास-बाघमारा कोयलांचल के विभिन्न शिक्षण संस्थान सहित अन्य जगहों पर शुक्रवार को योग दिवस मनाया गया। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बाघमारा में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, भारत माता एवं महर्षि पतंजलि के चित्र पर पुष्पार्चन व माल्यार्पण के साथ किया गया। प्राचार्य संतोष कुमार झा ने योग के महत्त्व पर प्रकाश डाला।  विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के सचिव विनय कुमार पांडेय ने कहा कि जीवन‌ के लिए जितना आवश्यक भोजन व‌ जल है उतना ही योग भी जरूरी है। योग शिक्षक ललन यादव ने आचार्य व भैया-बहनों को वज्रासन, ताड़ासन, प्राणायाम, भ्रामरी आसन, अनुलोम -विलोम सहित कईं आसन तथा योग कराए।

==सरस्वती विद्या मंदिर सिनीडीह में आयोजित कार्यक्रम में नकुल चंद्र दास, मुरारी तांती, उत्तम गयाली, प्राचार्य राकेश सिन्हा, विपिन कुमार यादव,  पूर्व आचार्य सतीश पांडे थे।

==संस्कार ज्ञानपीठ वरिष्ट माध्यमिक विद्यालय पीयूष विहार हरिणा में आर्ट ऑफ लिविंग बाघमारा शाखा एवं लायंस क्लब बाघमारा के द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निदेशक डॉ मुकेश कुमार राय ने दैनिक जीवन में योग के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रबंधक निरजा राय, प्राचार्या रश्मि कुमारी, लायंस क्लब बाघमारा के अध्यक्ष सुभाष वर्णवाल, शिल्पा राय, राहुल कुमार, देवाशीष ओझा, काजल कुमारी, मोमी सरकार, शिप्रा शालिनी, संगीता चौहान आदि उपस्थित थे।

==नारी उत्थान संकल्प समिति कतरास के द्वारा आयोजित कार्यकय में विभिन्न क्षेत्रों से आई महिलाओं ने योगाभ्यास किया। समिति की ओर से महिलाओं के बीच फलदार पौधे बांटे ग ए। समाजसेविका तथा लायंस क्लब ऑफ कतरास की कोषाध्यक्ष डॉ० मधुमाला, समिति की जानकी देवी, संगीता देवी, लक्ष्मी देवी, रीना देवी आदि उपस्थित थी।

==आर्य व्यायामशाला एवं योग मंदिर कतरास के प्रांगण में पावर लिफ्टिंग के खिलाड़ियों ने सामूहिक रूप से योगा किया। खिलाड़ियों ने सूर्य नमस्कार से लेकर कई  तरह के आसन किए। सचिव रणधीर बर्मन, संघठन सचिव दीपक गुप्ता, सीनियर खिलाड़ी भरत सिंह कांछा, सोनू सिंह, इशांत, शिवा चौहान, गणेश रजवार, विक्की रवानी आदि मौजूद थे।

==बाघमारा कॉलेज बाघमारा में शिक्षकों व ब्लॉक तथा एरिया के सीआईएसएफ टीम ने संयुक्त रूप से योगाभ्यास किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *