राजधनवार में दूसरे की जमीन पर अबुआ आवास का आवंटन
राजधनवार में दूसरे की जमीन पर अबुआ आवास का आवंटन
पीड़ित ने लगाई इंसाफ की गुहार, बीडीओ ने जांच कर कार्रवाई का दिया भरोसा
डीजे न्यूज, राजधनवार गिरिडीह : धनवार प्रखण्ड क्षेत्र में पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों की लापरवाही से भूमाफियाओं द्वारा गरीब गुरबों की जमीन छीन लेने का काम किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला धनवार के गादी ग्राम के टोला धोबीसिंगा में देखने को मिला जहां बगैर जांच पड़ताल के कर्मचारियों के मिली भगत से दूसरे की रजिस्ट्री जमीन पर अबुआ आवास दे दिया गया। आवास के लिए भुगतान भी कर दिया गया है। इस संबंध में धनवार बीडीओ को पीड़ित बाबू मियां ने आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। कहा है कि ग्राम धोबीसिंगा अंमें उनके पूर्वजों की खरीदी गई जमीन है। जिस पर सम्बंधित विभाग के लोगों से मिलीभगत कर स्थानीय राजू राम ने जमीन हड़पने की नीयत से अबुआ आवास अपनी पत्नी मुनिया देवी के नाम से आवंटित करा लिया है। उक्त ब्यक्ति दिन रात कर आवास कार्य को पूरा करने में लगा हुआ है। जबकि उक्त मामले को लेकर 18 मार्च को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद आज तक कोई पहल नहीं हुआ, बल्कि आवास निर्माण के लिए राशि भी आवंटन कर दिया गया। इसे देखते हुए पुनः कार्रवाई की मांग की गई है। उक्त मामले में बीडीओ देवेंद्र कुमार दास ने कहा कि मामले से हम अवगत हैं। आवेदन प्राप्त हुआ था जिसके आलोक में पंचायत सचिव के माध्यम से जांच रिपोर्ट की मांग की गई थी जो अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है। पुनः इसकी जांच कराई जाएगी और इसमें दोषी पाए जाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।