गेमिंग लिंक भेज ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार

0

गेमिंग लिंक भेज ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार 

18 मोबाइल समेत 29 सिम कार्ड, 13 एटीएम, 7 पासबुक, 20 आधार कार्ड, पेनकार्ड, लैपटॉप बरामद

डीजे न्यूज, गिरिडीह : वॉट्सएप पर गेमिंग लिंक भेज कर ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को साइबर पुलिस ने जिले के गांडेय थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल से सूचना प्राप्त हुई कि गांडेय क्षेत्र से साइबर अपराध की घटना हो रही है। इसके बाद उन्होंने साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में टीम का गठन कर छापेमारी करवाई। जिसमें देवघर जिला के मारगोमुण्डा के बनसिमी निवासी सहनवाज अंसारी, डुमरिया के दीपक कुमार, गिरिडीह जिला के हीरोडीह के टिकोडीह निवासी उपेंद्र कुमार महथा, तीसरी के भीता गाँव के रंजीत चौधरी, बिरनी थाना क्षेत्र के भदखा निवासी प्रकाश कुमार वर्मा शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस की बताया कि वॉट्सएप पर गेमिंग एप लेसरबुकK247.काम का लिंक भेज कर लोगों से ठगी करते थे। वहीं जस्टडायल डाट कॉम के माध्यम से भी लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने इनके पास से 18 मोबाइल समेत 29 सिम कार्ड, 13 एटीएम, 7 पासबुक, 20 आधार कार्ड, 1 पेनकार्ड, 1 लैपटॉप और 2 क्यूआर कोड को बरामद की है। साइबर थाना में कांड संख्या 24/2024 दर्ज करते हुए कारवाई शुरू कर दी है। छापामारी टीम में साइबर डीएसपी आबिद खान के साथ साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, गुंजन कुमार, पुनीत कुमार गौतम, संजय मुखियार, जितेंद्र महतो, दामोदर मेहता समेत अन्य जवान शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *