डोरंडा, धनवार की टीम बनी विजेता
डोरंडा, धनवार की टीम बनी विजेता
डीजे न्यूज, राजधनवार गिरिडीह : धनवार के पुनीत राय स्टेडियम में खेलो झारखंड के तहत 63 वी सुब्रतो मुखर्जी कप 2024.2025 के तहत प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को खेला गया। बालक वर्ग के अंडर 17 में प्लस टू वीरेंद्र अयन डोरंडा की टीम विजेता जबकि प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार की टीम उपविजेता रही। बालिका वर्ग में कस्तूरवा गांधी बालिका उच्च विद्यालय धनवार ने विजेता के खिताब पर कब्जा जमाया। जानकी देवी उच्च विद्यालय धनवार की टीम दूसरे नंबर पर रही। धनवार बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास ने विजेता व उपविजेता टीम को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल का आयोजन करना सरकार की अच्छी पहल है ताकि छात्र छात्राओं का मनोबल खेल के प्रति बढ़े। खेल जगत में प्रतिभाओ की कमी नही है।सिर्फ बच्चो को निखारने की जरूरत है। उन्होंने जिला स्तर पर धनवार की जाने वाली टीम का स्वगत किया। मौके पर बीपीओ दिलीप कुमार साहू, भाजपा नेता पवन साव, मुखिया शंकर पासवान, पूर्व सांसद प्रतिनिधि श्रीकांत, महेश कुमार, महेंद्र प्रसा , डॉक्टर धर्मेंद्र, सीताराम रजक ,दीपक कुमार, राजेंद्र सिंह , योगेश यादव, राजेश यादव ,अशोक कुमार वर्मा, प्रेमलता, सुमन कुमारी ,हरे कृष्णा महतो, पवन कुमार आदि लोग मौजूद थे।