जलमीनार की टंकी में छेद कर पानी लेने को लेकर छिड़ा विवाद
जलमीनार की टंकी में छेद कर पानी लेने को लेकर छिड़ा विवाद
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : धनवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सापामारन पंचायत के बरसिंघी में जल मीनार के टंकी में छेद कर दिये जाने को लेकर विवाद छिड़ गया है। बरसिंघी निवासी दामोदर महतो के घर के पीछे उसकी ही जमीन पर जल मीनार लगा हुआ है,जिसे उसने ही टंकी में छेद कर अपने घर तक अलग से पाइप लाइन बिछा लिया है। इस वजह से लगभग 25 घरों में जलापूर्ति ठप हो गयी है।
बताते हैं कि बरसिंघी पहाड़ पर बसा गांव है। वहां का जलस्तर पहले से काफी नीचे है। लोग वर्षों से गर्मी के दिनों में जल समस्या झेलते आ रहे है। लगभग एक वर्ष पूर्व जब दामोदर महतो की जमीन पर प्रधान मंत्री जल नल योजना के तहत जल मीनार लगा और 25 घरों में जलापूर्ति शुरू हुई तो लोगों को लगा कि उनकी पेयजल समस्या हल हो गया। लेकिन इस भीषण गर्मी में जलस्तर नीचे चले जाने से पुनः समस्या उतपन्न हो गयी। टंकी में पर्याप्त जल संग्रह नही हो पाने से दामोदर महतो का परिवार ही जलापूर्ति से वंचित हो गया। समस्या उतपन्न हो जाने से उसने बगैर किसी से मशवरा किये जलमीनार की टंकी में छिद्र कर पाइप डाल कर अपने घर तक ले गया। उसकी इस व्यवस्था से अन्य ग्रामीणों का पानी सफ्लाई ठप सा हो गया, जिस कारण ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी। जल सहिया मनीता कुमारी व वार्ड सदस्य नमिता कुमारी ने बताया कि एक परिवार द्वारा बगैर अनुमति के मनमाने ढंग से टंकी में छेद कर जलनिकासी किये जाने से अन्य 25 लोगों के घर जलापूर्ति बंद हो गयी है। कहा कि टंकी से छेद कर एक घर को पानी मिल रहा है बाकी सभी लोग पानी से वंचित रह गए है । मखिया पति साहबान अंसारी ने कहा कि टंकी को छेद कर अपना काम निकालना गलत है । केंद्र सरकार की योजना है और इसमें सब की भागीदारी बराबर है । इसकी जांच कर कार्यवाई होनी चाहिए। ग्रामीणों ने बताया कि इस बाबत विभाग को सूचित किया गया है । इस बाबत धनवार बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है लेकिन आवेदन नही मिला है। आवेदन मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण ब्रह्मदेव कुशवाहा, उमेश महतो, वीरेंद्र वर्मा, सुरेश वर्मा, केदार कुशवाहा, सहदेव महतो, संतोष वर्मा आदि ने विभाग व संबंधित पदाधिकारियों से समस्या समाधान का अनुरोध किया है।