गांव की सरकार के लिए सरिया में बना 16 क्लस्टर
डीजे न्यूज, सरिया गिरिडीह :
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण के मतदान को लेकर सरिया प्रखंड में 16 क्लस्टर बनाए गए हैं। यहां मतदान कर्मियों को ठहराया जाएगा। उत्क्रमित मध्य विद्यालय पावापुर,उ म विद्यालय सरिया खुर्द, उच्च विद्यालय करणोडीह,उच्च विद्यालय केसवारी, मध्य विद्यालय मंदरामो,मध्य विद्यालय नावाडीह, उच्च विद्यालय बागोडीह, उच्च बंदखारो,मध्य विद्यालय कसियाडीह, उच्च कोयरीडीह, उच्च कैलाटांड,मध्य चौधरीडीह तथा उच्च चिरुवां-कपिलो में क्लस्टर बनाए गए हैं। इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने सभी सेक्टर पदाधिकारी की नियुक्ति कर दी है। जो मतदान केंद्र में मतदान कर्मियों को सेक्टर से उनके मतदान केंद्र तक पहुंचाने एवं शांतिपुर व निष्पक्ष मतदान कार्य संपन्न होने के बाद मत पेटी सहित सुरक्षित वज्रगृह बगोदर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। बताते चलें कि उक्त त्रिस्तरीय आम पंचायत चुनाव के मद्देनजर सरिया प्रखंड में कुल इक्कीस पंचायत हैं। जहां 258 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें आगामी 24 मई को मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य वा वार्ड सदस्य के चयन हेतु कुल 92 हजार 630 मतदाता मतदान कार्य में भाग लेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी सरिया के द्वारा विभाग के द्वारा निर्धारित सभी मतदान केंद्रों में संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को यह निर्देश देते हुए बताया गया है कि मतदान केंद्रों की अच्छी तरह से साफ सफाई, सुरक्षा व्यवस्था ,कुर्सी टेबल आदि की व्यवस्था आगामी 23 मई तक करवाना सुनिश्चित करेंगे। ताकि सभी निर्धारित मतदान केंद्रों पर मतदाता एवं मतदानकर्मी को किसी प्रकार की समस्या नहीं हो।