गुरु अर्जुन देवजी के शहीदी पर सिख समाज ने कतरास में किया शरबत वितरण

0
IMG-20240610-WA0028

गुरु अर्जुन देवजी के शहीदी पर सिख समाज ने कतरास में किया शरबत वितरण

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : गुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर सिख समाज की ओर से कतरास थाना चौक पर सोमवार को चना, गुड़ व शरबत का वितरण किया गया। सफल बनाने में हरभजन सिंह, दर्शन सिंह, इंदर सिंह, चरण सिंह, जसपाल सिंह, बलबीर सिंह, हरजीत सलूजा, सोनी सिंह, गुरदीप सिंह, अंकित सलूजा, सविंदर सिंह, काकू सिंह, हरप्रीत सिंह, लवली सिंह, पलविंदर सिंह, कृपाल सिंह, बलबीर कौर, कलविंदर कौर, रूपा कौर, जसबीर कौर, गुरप्रीत कौर, सिमरन कौर, स्वेता कौर, नीलू कौर, निधि सलूजा आदि सक्रिय थे। वहीं छाताबाद- मालकेरा रोड में भी राहगीरों के बीच शरबत वितरण किया गया। यहां राजपाल सिंह, रॉकी सिंह, मनदीप सिंह, सुरजीत सिंह, सोनू सिंह, जितेंद्र यादव, रोशन चौहान, सौरभ सिंह, लक्ष्मी कौर आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *