लाइव अपडेट : रूपेश हत्याकांड को ले आंदोलनकारियों ने किया सड़क जाम
धनबाद : धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर युवा संगठन के द्वारा रूपेश हत्याकांड को लेकर के सोमवार को आंदोलन किया गया। धनबाद शहर की सड़क को जाम कर लगातार आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई।
बता दें कि हजारीबाग जिले के बरही में हुए रूपेश हत्यकांड से सूबे में बवाल मचा हुआ है। युवा संगठन द्वारा धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की संख्या में संगठन के लोग उपस्थित हुए और दोषियों पर कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड सरकार और जिला प्रशासन का रवैया देखा जाता है उसको लेकर हम लोग सरकार प्रशासन के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। जिस तरह से रुपेश की हत्या हो जाती है उसे देख कर के ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार और प्रशासन पक्षपात कर रही है। युवा संगठन के लोगों ने कहा कि रुपेश की हत्या के बाद उसकी मां गंभीर अवस्था में अभी भी अस्पताल में इलाज रत है उसकी कभी भी जान जा सकती है इसका पूरा दोषी स्थानीय प्रशासन और झारखंड सरकार है जो अभी तक ऐसे दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय हाथ पर हाथ धरे बैठी है। मृतक रुपेश के साथ अगर इंसाफ नहीं हुआ तो हर घर से रुपेश तैयार होगा और सरकार जोरदार आंदोलन होगा जब तक रुपेश के दोषियों को फांसी नहीं मिल जाती है तब तक हम लोग आंदोलनरत रहेंगे।