राजधनवार और देवरी के ग्रामीण ने एक्स पर की शिकायत, सीएम ने डीसी को दिया मदद का निर्देश
राजधनवार और देवरी के ग्रामीण ने एक्स पर की शिकायत, सीएम ने डीसी को दिया मदद का निर्देश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : आदर्श आचार संहिता खत्म होने के साथ ही मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन शुक्रवार को एक्शन मोड में दिखे। उन्होंने पिछले दिनों से आ रही शिकायतों का निपटारा किया। और साथ ही साथ उपायुक्त गिरिडीह, बोकारो, सराईकेला, और गिरिडीह पुलिस को आवश्यक कारवाई करने के निर्देश भी दिए है।
गिरिडीह के धनवार प्रखंड के पांडेयडीह गांव निवासी वीगन प्रसाद महतो ने पेंशन संबंधित समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से एक्स ( ट्विटर) के माध्यम से गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त गिरिडीह को अविलंब सहायता करने का निर्देश दिया। वहीं देवरी प्रखंड के नेकपुरा गांव की एक दलित परिवार ने भूमाफिया की भी शिकायत की जिसपर सीएम सोरेन ने झारखंड पुलिस और गिरिडीह पुलिसको तत्काल कारवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही सराईकेला के नीमडीह प्रखंड के लुपुगडीह पंचायत की अलोवती देवी, हजारीबाग जिले के दारू प्रखंड के बसरिया गांव की खेदनी देवी, बोकारो जिले के चंदनकियारी अंचल के सुबल महतो आदि ने पेंशन सम्बंधित शिकायत मुख्यमंत्री से की। मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने उन जिलों के उपायुक्त को तत्काल राहत सहायता देने का निर्देश दिया है।