देशद्रोह के मुकदमे में बचाव पक्ष की दलीलों का मुकाबला नहीं कर सका अभियोजन पक्ष
डीजे न्यूज, गिरिडीह : देशद्रोह के आरोप में फंसे मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन को जमानत मिलने के बाद चार अन्य आरोपितों की जमानत पर सुनवाई पूरी हो गई है। इन आरोपितों में सोएब अख्तर, मो.आशिक, मो.याकूब और मो. ताजुद्दीन के मामले में जिला जज पंचम एसएन सिकदर की अदालत में मंगलवार को जमानत पर सुनवाई हुई। न्यायालय इस मामले में बुधवार को आदेश सुनाएगी। बचाव पक्ष के अधिवक्ता प्रकाश सहाय ने न्यायालय को बताया यह मामला देशद्रोह या किसी के भावनाओं के भड़काने की नहीं है। फिलहाल देशद्रोह के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी निर्णय सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट देशद्रोह कानून को होल्ड पर रखा है। गांडेय में पंचायत चुनाव को लेकर शाकिर हुसैन के भीड़ में कुछ लोगो ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए, जो कोई अन्य थे। सहाय ने यह भी दलील दिया कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी हत्या के बाद चंडीगढ़ में कुछ लोगो ने हिंदुस्तान मुर्दाबाद और खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चला।सुप्रीम कोर्ट ने इसे अपने फैसले में इस मामले को देशद्रोह की श्रेणी में नहीं माना। उन्होंने देशद्रोह को परिभाषित करते हुए न्यायालय को बताया कि किसी व्यक्ति और समुदाय के किए गए कृत्य से देश की एकता और अखंडता को आंच आए, वह देशद्रोह के श्रेणी में आएगा। पुलिस के दिये केस डायरी में कोई एक ठोस सबूत जुटा नही सकी जो देशद्रोह के मामले में होनी चाहिए। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने इन सभी पहलुओं पर अपना पक्ष रखते हुए आरोपितों को जमानत देने की मांग की थी। जमानत आवेदन का विरोध करने उठे एपीपी के पास कोई दलील नहीं थी। बताया कि केस डायरी में पुलिस ने किसी प्रत्यक्षदर्शी का बयान नहीं दर्ज किया था कि मुखिया प्रत्याशी ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए या किसी चश्मदीद ने यह भी नहीं कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले ये लोग थे। विदित हो कि मुखिया प्रत्याशी को गुरूवार को इन्हीं दलीलों के आधार पर जमानत दे दी थी।
———————–
मनरेगा के सहायक अभियंता ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी :
गांडेय प्रखंड परिसर में मुखिया पद के प्रत्याशी शाकिर हुसैन के समर्थकों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे। इसे लेकर मनरेगा के सहायक अभियंता वसीम अकरम ने गांडेय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। नामांकन के बाद निकलने के दौरान दिन के साढ़े ग्यारह बजे मुखिया प्रत्याशी शाकिर हुसैन के 50-60 समर्थकों ने
पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। इसका वीडियो रिकॉर्डिंग किसी ने किया था। वीडियो फुटेज देखने पर मुखिया प्रत्याशी के साथ लोगो को चिन्हित जा रहा है। इनमें शाकिर हुसैन के अलावा अबतक तीन सगे भाई आशिक,सद्दाम केसर,सोहेब,ताज अंसारी,इनामुल,मो.आज़ाद,मो.साबीर, मो.याकूब की पहचान हुई है।अन्य लोगो को वीडियो फुटेज से पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने से लोगो को राष्ट्रवादी और धार्मिक भावना आहत हुई थी।