मैनुअल लोडिंग की मांग को ले ग्रामीणों ने दिया धरना
मैनुअल लोडिंग की मांग को ले ग्रामीणों ने दिया धरना
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल ब्लॉक टू क्षेत्र अंतर्गत मधुबन कोल वाशरी में मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर कोल माईनस वर्कस यूनियन के बैनर तले ग्रामीणो ने गुरुवार को ब्लॉक क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। नेतृत्व कर रहे यूनियन नेता बलदेव वर्मा ने कहा कि अधिकारी मजदूरों की मांगों की अनदेखी कर रहे हैं। स्थानीय बेरोजगारों को काम देना ही होगा। उन्होंने कहा कि मधुबन कोल वाशरी मे सैलेरी का कोयला पेलोडर से ट्रकों में लोड होता है। श्रम शक्ति के माध्यम से लोडिंग कराने के लिए कई बार आंदोलन किया गया। वार्ता के दौरान मैनुअल लोडिंग करवा देने कि सहमति बनी थी, लेकिन आज तक परिणाम सामने नहीं आया है।
झारखण्ड सरकार के नियमानुसार कंपनी को 75% स्थानीय लोगो को नियोजन देना है। इधर प्रबंधन का कहना है कि मजदूरों की मांगों से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। उनका आदेश मिलने पर ही मैनुअल लोडिंग के बारे में कुछ कहा जा सकता है। मैनुअल लोडिंग में मजदूरों की सुरक्षा का सवाल खड़ा होता है। कार्यक्रम में सुमित कुमार रवानी, धनेश्वर कुम्हार, महेंद्र रविदास, राजेश रविदास, शशी भुषण प्रसाद, गोपाल महतो, प्रहलाद कुम्हार, नागेश्वर रवानी, सुबोध कुमार साव, गोपी रवानी, संतोष रवानी आदि शामिल थे।