सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में लगा स्वास्थ शिविर
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
सुभाष शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में श्री साईं हॉस्पिटल बोड़ो के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।इस शिविर का शुभारंभ सुभाष शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के निदेशक सह चेयरमैन संजय कुमार सिंह, डॉ अरविंद कुमार एवं डॉ अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। संस्थान के उपनिदेशक आकाश परमहंस ने कहा कि स्वास्थ्य ही धन है। हरेक व्यक्ति को स्वस्थ रहना चाहिए। इसलिए सभी को एक खास अंतराल पर जांच करानी चाहिए। संस्थान के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने कहा कि इस प्रकार के शिविर से बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता बढ़ती है। सुभाष पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल ने कहा कि बच्चे ही कल के भविष्य हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए समय-समय पर जांच करवाने से विभिन्न प्रकार की बीमारियों का सही समय पर पता चल जाता है। इस प्रकार के आयोजन करने से बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ती है। इस शिविर में सभी परीक्षार्थियों एवं प्रधानाध्यापकों की बारी बारी से डॉ अरविंद कुमार एवं डॉ अजय कुमार ने पेट, हृदय,बीपी,डायबिटीज फोड़ा,आदि की जांच की एवं आवश्यक सलाह दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अतीश परहंस, प्रो ओमप्रकाश कुमार रॉय, प्रो राज किशोर प्रसाद, प्रो राजकिशोर प्रसाद, प्रो धर्मेंद्र मंडल, प्रो पोरस कुमार, प्रो बृजमोहन कुमार, प्रो संदीप चौधरी, प्रो शोमा सूत्रधार, राजेश प्रसाद, उदय, बबिता, सृष्टि, श्वेता का अहम योगदान रहा