गिरिडीह के प्रसिद्ध सर्जन डॉ अमित गोंड नहीं रहे
गिरिडीह के प्रसिद्ध सर्जन डॉ अमित गोंड नहीं रहे
पेनक्रियाज की बीमारी का चल रहा था इलाज, हैदराबाद के अस्पताल में उन्होंने ली अंतिम सांस
चेम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने जताया शोक, गम में डूबा गिरिडीह का चिकित्सा जगत
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह के युवा व प्रसिद्ध सर्जन डॉ अमित गोंड का बुधवार को इलाज के दौरान हैदराबाद के एआइजी अस्पताल में हो गया। डॉ अमित गोंड पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और पेनक्रियाज की बीमारी का उनका इलाज हैदराबाद में चल रहा था। डा. अमित गोंड के निधन की सूचना मिलते ही पूरे गिरिडीह के चिकित्सा जगत में शोक की लहर है। इधर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला ने उनके निधन पर गहरा शोक प्रकट किया हैं। उन्होंने कहा कि डॉ अमित गोंड़ गिरिडीह के एक युवा और तेजी से उभरते हुए अच्छे सर्जन थे। उन्होंने एक नया नर्सिंग होम बनाया था जिसका एक जून को उद्घाटन होना था। किंतु विधाता के आगे किसी की नहीं चलती है। निर्मल झुनझुनवाला ने कहा है कि समस्त गिरिडीह जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स इस शोक की घड़ी में डा. अमित गोंड़ के परिवार के साथ है और ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता है।