राजधनवार में बुधवार को लगेगा रक्तदान शिविर
खुद भी करें रक्तदान और दूसरों से भी कराएं : देवेंद्र दास
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरीडीह: रेफरल अस्पताल कर्मी, सहिया साथी, आंगनबाड़ी सेविका, सुपरवाइजर के अलावे प्रखंड के शिक्षिकेतर कर्मियों के साथ बीडीओ देवेंद्र दास व रेफरल अस्पताल प्रभारी आरपी दास ने बुधवार को संयुक्त रूप से बैठक की। बैठक में बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में होने वाले एडल्ट बीसीजी
का टीका व रक्तदान शिविर की तैयारी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। बीडीओ ने बैठक में शामिल कर्मियों को रक्तदान से सम्बंधित जानकारी दी। कहा की लोगों को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने वाले इच्छुक व्यक्ति को लाएं और रक्तदान कराएं। बीडीओ ने प्रखंड वासियों से रक्तदान करने की अपील की है। इस मौके पर रेफरल अस्पताल प्रभारी आरपी दास ने बताया कि
एडल्ट बीसीजी टीका के बारे में लोगों को जानकारी दी। कहा कि
18 साल से ऊपर के वैसे व्यक्ति को टीका लगेगा जिस घर में पांच साल पहले टीबी का मरीज था और वह दवा खाकर ठीक हो गया है। उस घर में अठारह साल से उपर के सभी लोगों को टीका लगेगा।
बैठक में बीपीएम विकास कुमार, एसटीएस अजय कुमार भारती, अजय वर्मा कुमार आदी कइ लोग शामिल थे।