शिबू के गढ़ दुमका से संथालपरगना को साध गए मोदी
शिबू के गढ़ दुमका से संथालपरगना को साध गए मोदी
दुमका, राजमहल और गोड्डा लोकसभा के प्रत्याशियों के लिए मांगा समर्थन, झामुमो-कांग्रेस पर जमकर किया प्रहार
डीजे न्यूज, दुमका : प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के अंतिम जंग में मंगलवार को झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के गढ़ दुमका से संथालपरगना की तीनों लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल एवं गोड्डा के वोटरों को साध गए। उन्होंने
विशेषकर झामुमो के आदिवासी वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश की। मोदी को सुनने और देखने बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग भी जुटे थे, लेकिन मोदी अपने इस मिशन में कितना सफल हो पाएंगे यह चार जून को मतगणना के बाद ही साफ होगा।
दुमका एयरपोर्ट पर विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संथालपरगना में घुसपैठियों के कारण आदिवासियों की संख्या घट रही है और घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है। आदिवासी बेटियों को जिंदा जलाया जा रहा है। ऐसे लोगों को आइएनडीआइए के लोग संरक्षण दे रहे हैं। भ्रष्टाचार को लेकर भी उन्होंने झामुमो और कांग्रेस को निशाने पर लिया। मोदी ने इस मौके पर संथालपरगना के लोगों से दुमका से सीता सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे और राजमहल से ताला मरांडी को समर्थन देने की अपील की। सभा को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित करते हुए हेमंत और चम्पाई सोरेन सरकार पर जमकर हमला किया।