एक दिन में पकड़े गये 10 हजार 980 रेलयात्री

0

एक दिन में पकड़े गये 10 हजार 980 रेलयात्री

डीजे न्यूज, धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे द्वारा बिना टिकट, अनियमित यात्रियों पर शिकंजा कसने के लिए मंगलवार को पांचों मंडल दानापुर, सोनपुर, समस्तीपुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं धनबाद में एक साथ विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशन पं० दीनदयाल उपाध्याय जं., पटना, आरा, बक्सर, मोकामा, सासाराम, धनबाद, गोमो, कोडरमा, डालटनगंज, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बरौनी, खगड़िया, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, रक्सौल, बेतिया, सहरसा, दिलदारनगर, हजारीबाग रोड पर रेलवे अधिकारी, पर्यवेक्षक, रेलकर्मी, टीटीई एवं भारी मात्रा में रेलवे सुरक्षा बल को तैनात किया गया था। 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, 12553 वैशाली एक्सप्रेस, 12365 रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12567 राज्य रानी एक्सप्रेस, 18626/18625 हटिया-पूर्णिया कोर्ट हटिया एक्सप्रेस, 12801 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, 13351 धनबाद-एल्लेपी एक्सप्रेस, 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस एवं 12382 पूर्वा एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोचों की विशेष रूप से जांच की गयी। इसके साथ ही सभी सवारी ट्रेनों एवं मेमू ट्रेनों में भी विशेष टिकट जांच की गयी एवं बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया। अभियान में 10 हजार 980 बेटिकट,अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया, जिनसे जुर्माने के रूप में 80 लाख 55 हजार रुपए वसूले गए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *