25 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक व उपचालक गिरफ्तार
25 टन अवैध कोयला लदा ट्रक जब्त, चालक व उपचालक गिरफ्तार
गोविंदपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज
डीजे न्यूज, धनबाद: खनन टास्क फोर्स ने सोमवार रात गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अपना ढाबा के पास औचक जांच अभियान चलाया। इस दौरान ट्रक संख्या यूपी 65 एचटी 0376 की जांच की गई। उक्त ट्रक पर बिना परिवहन चालान के 25 टन अवैध कोयला लोड था। टीम ने ट्रक को जब्त कर चालक सर्वेश यादव (यूपी) एवं उपचालक पवन कुमार (धनबाद) को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के क्रम में दोनों ने कोयला कतरास क्षेत्र से अवैध खनन कर लोड किए जाने की बात कहीं। दोनों ने बताया कि पाल सिंह नामक व्यक्ति ने कोयला को गोविंदपुर ले जाने का निर्देश दिया था। टीम ने ट्रक सहित कोयला तथा चालक व उपचालक को गोविंदपुर थाना के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस ने वाहन, वाहन के मालिक, वाहन पर लदा कोयला तथा इस अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य सभी लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। खान निरीक्षक विनोद बिहारी महतो ने बताया कि उपायुक्त माधुरी मिश्रा के निर्देश पर उक्त कार्रवाई की ग ई है।