सांसद प्रत्याशियों के प्रतिनिधि को सौंपा मांगपत्र
सांसद प्रत्याशियों के प्रतिनिधि को सौंपा मांगपत्र
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : झारखंड ग्रामीण विकास ट्रस्ट ने बच्चों के बेहतर भविष्य निर्माण से जुड़े 12 सूत्री मांग पत्र गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को सौंपा।
मंगलवार को ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के प्रतिनिधि दिनेश महतो एवं एनडीए गठबंधन के चंद्र प्रकाश चौधरी के प्रतिनिधि धनेश्वर महतो को मांगपत्र सौंपा। मांगों में 18 वर्ष तक के सभी बच्चों के लिए मुफ्त गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा, समान शिक्षा, बाल श्रम, बाल विवाह पर रोक आदि शामिल है। ट्रस्ट के सदस्य बिनोद महतो ने बताया कि मांगों को लेकर पंचायत के जन प्रतिनिधियों के साथ भी सामूहिक चर्चा किया जा रहा है। ताकि देश के बच्चों के भविष्य का सर्वांगीण विकास हो सके। साथ ही बच्चों का बचपन सुरक्षित हो सके। मौके पर नईमुद्दीन अंसारी, मुमताज अंसारी, चंदा कुमारी आदि उपस्थित थे।