कल्पना सोरेन रविवार को मथुरा के लिए टुंडी में करेंगी सभा
कल्पना सोरेन रविवार को मथुरा के लिए टुंडी में करेंगी सभा
इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी ने सभास्थल का किया मुआयना
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : इंडिया गठबंधन के गिरिडीह लोकसभा प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन रविवार को टुंडी हाई स्कूल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी। इस कार्यक्रम को लेकर हाई स्कूल मैदान टुंडी का थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो, टुंडी सर्किल इंस्पेक्टर मोहम्मद साजिद हुसैन अंसारी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में सुरक्षा के दृष्टिकोण से विधि व्यवस्था की जानकारी ली और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कल्पना सोरेन के अलावा इंडिया गठबंधन के कई दिग्गज नेता रविवार को इंडिया गठबंधन के गिरिडीह लोकसभा के प्रत्याशी के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे।