बागी बने जेपी वर्मा को झामुमो किया निलंबित

0

बागी बने जेपी वर्मा को झामुमो किया निलंबित

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गठबंधन धर्म नहीं निभाने के कारण झामुमो ने शनिवार को गांडेय के पूर्व विधायक प्रो जयप्रकाश वर्मा को पार्टी के सभी पदों से मुक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। निलंबन आदेश झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने जारी करते हुए इसकी सूचना गिरिडीह झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह और प्रो जयप्रकाश वर्मा को दे दी है। बताते चलें कि लोकसभा चुनाव में कोडरमा लोकसभा सीट महागठबंधन के तहत भाकपा-माले में चली गयी है। जिसके तहत भाकपा-माले ने बगोदर विधायक विनोद सिंह को प्रत्याशी बनाया है। जिससे नाराज हो झामुमो नेता प्रो जयप्रकाश वर्मा ने झामुमो से बगावत करते हुए निर्दलीय नामांकन दाखिल कर चुनाव मैदान में उतर गए हैं। इधर झामुमो जिला समिति की अनुशंसा पर झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के आदेश पर प्रो जयप्रकाश वर्मा को पार्टी ने सभी पदों से मुक्त करते हुए प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है। ज्ञात हो कि झामुमो ने इसके पूर्व गठबंधन धर्म नहीं निभाने पर विशनपुर से झामुमो विधायक सह लोहरदगा लोकसभा सीट से निर्दलीय नामांकन करने वाले चमरा लिंडा और खूंटी से झामुमो नेता बसंत कुमार लौंगा को भी प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *