सतर्कता और पारदर्शिता से करें निर्वाचन कार्य : नमन प्रियेश लकड़ा

0
IMG-20240427-WA0035

सतर्कता और पारदर्शिता से करें निर्वाचन कार्य : नमन प्रियेश लकड़ा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : कोडरमा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त व्यय प्रेक्षक की उपस्थिति एवं जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय में बैठक हुई। बैठक में नोडल पदाधिकारी, सीजीएसटी, एसजीएसटी, एसजीएसटी, पुलिस विभाग, अभ्यर्थी व्यय लेखा कोषांग के वरीय, नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी एवं सहयोगी पदाधिकारी, सभी लेखा दल, विडियो अवलोकन दल, सभी सहायक व्यय प्रेक्षक, नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष/ C-VIGIL/ESMS(प्रतिनियुक्त सहयोगी तकनीकी पदाधिकारी सहित), नोडल पदाधिकारी / प्रभारी पदाधिकारी, MCMC/मीडिया कोषांग, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह जिला, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी स्थैतिक निगरानी दल/उड़न दस्ता दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी शामिल थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बारी-बारी से सभी कोषांग की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारियों को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सतर्कता और पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि ईमानदारी पूर्वक अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में व्यय प्रेक्षक ने आदर्श आचार संहिता विधि व्यवस्था/नियंत्रण कोषांग के सभी नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आदर्श आचार संहिता संबंधी शिकायतों पर उड़न दस्ता दल की दैनिक व्यय क्रिया-कलाप संबंधी प्रतिवेदन संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध करायेंगे। साथ ही सभी पुलिस के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दैनिक नगदी /अन्य मदों संबंधित शिकायतो पर उड़न दस्तों (FST)द्वारा दैनिक क्रियाकलाप का रिपोर्ट प्राप्त कर एवं स्थैतिक निगरानी टीम (SST) द्वारा जब्त अन्य मदों से संबंधित शिकायतों पर दैनिक गतिविधि रिपोर्ट प्राप्त कर संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक व्यय प्रेक्षक को उपलब्ध करायेंगे। इसके अलावा सभी आयकर के नोडल पदाधिकारी व उत्पाद विभाग के सभी नोडल पदाधिकारी को संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इसी क्रम में सभी मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों व पेड न्यूज का विवरण मीडिया से संबंधित दैनिक प्रतिवेदन संबंधित निर्वाचन व्यय कोषांग को उपलब्ध करायेंगे। निर्देश दिया गया कि सभी नोडल पदाधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्यों का निष्पादन करेंगे। साथ ही निर्वाचन कार्यों का सफलता पूर्वक संचालन करेंगे।

विदित हो कि कोडरमा लोकसभा का मतदान 20 मई तथा गिरिडीह लोकसभा आम चुनाव का मतदान 25 मई को होना है। इसके साथ ही गांडेय विधानसभा उप चुनाव की मतदान तिथि 20 मई है। इसी के तहत सभी आवश्यक तैयारियां को सुदृढ़ किया गया है ताकि अधिकाधिक संख्या में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित किया जा सकें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *