स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरूकता रैली
स्वास्थ्य विभाग ने निकाली जागरूकता रैली
डीजे न्यूज, धनबाद : विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने गुरुवार को जागरूकता रैली निकाली। रैली सदर अस्पताल से सिटी सेंटर होते हुए रणधीर वर्मा चौक पर समाप्त हुई। रैली में काफी संख्या में प्रशिक्षु एएनएम, सेविका, सहिया, एनसीसी छात्र शामिल थे। इस संबंध में वीबीडी पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि रैली के माध्यम से लोगों को बताया कि जन जागरूकता और जन भागीदारी ही मलेरिया के रोकथाम का सबसे कारगर उपाय है। साथ ही लोगों को अपने आस पास साफ सफाई रखने, खाली स्थानों पर बेवजह पानी के जमाव की रोकथाम की अपील की गई। बुखार होने पर मलेरिया जांच करवाने की सलाह दी गई। वहीं एक अन्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग ने कोलाकुसमा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में जागरूकता सह प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया। बीबीडी सलाहकार रमेश कुमार सिंह, एमओआईसी सदर सीएचसी डॉ राजीव कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।