ईवीएम, वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न
ईवीएम, वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन संपन्न
डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वोटर वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का प्रथम रेंडमाइजेशन मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों व सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। ईवीएम, वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया के निर्देशानुसार ईसीआई की वेबसाइट पर किया गया। प्रथम रेंडमाइजेशन के बाद सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को सभी विधानसभ की एक-एक प्रति उपलब्ध कराई गई। उप निर्वाचन पदाधिकारी कालीदास मुंडा, वरीय निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार शुक्ला, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, डीसीएलआर संतोष गुप्ता, आईएनसी के मिथिलेश तिवारी, भाजपा के नरेंद्र त्रिवेदी, आजसू के रतिलाल महतो सहित अन्य राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।