शादी समारोह में जा रहे बलियापुर के दो लोगों की सड़क हादसे में डुमरी में मौत
डीजे न्यूज, डुमरी, गिरिडीह :
डुमरी-बेरमो पथ पर खाखी और पोरदग के बीच सिंह मोड़पर ट्रक की चपेट में आने से दो व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से सभी को रेफरल अस्पताल डुमरी ले गई जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल को प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया। धनबाद के बलियापुर के प्रधानखंता जगदीशपुर निवासी 45 वर्षीय ऋषि महतो, गणेश महतो और जादू महतो उर्फ प्रफुल महतो एक बाइक पे सवार होकर असुरबांध स्थित एक रिश्तेदार के घर से घुटवाली स्थित कामला झारखंडीधाम में अपनी भांजी की शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान उक्त स्थान पर एक अज्ञात ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में बाइक सवार ऋषि महतो की मौके पर मौत हो गई वहीं गणेश महतो व जादू महतो गंभीर रूप से घायल हो गए। झामुमो प्रखंड सचिव व कल्हावार के निवर्तमान पसस पंकज महतो व उमाशंकार महतो की मदद से घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल डुमरी में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान गणेश महतो की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल जदू महतो को प्रथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। मृतक ऋषि महतो की तीन बच्चों क्रमशः मंजू कुमारी, नारायण महतो व आरती कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है। पुत्री मंजू ने बताया कि डुमरी के बाराडीह मे फुआ की बेटी के शादी में उसके पिता सपरिवार आ रहे थे कि रास्ते में ट्रक मार कर भाग गया। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया। घटना की सूचना पर शादी समारोह में शामिल होने आए मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे।