भेलाटांड़ में अभियंता के भाई की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत
भेलाटांड़ में अभियंता के भाई की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत
उत्तर प्रदेश के देवरिया के मूल निवासी थे दीपक आर्या, भाई के साथ आफिसर कालोनी में रहता था
डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद: जोगता थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ ऑफिसर कॉलोनी में बुधवार सुबह 27 वर्षीय दीपक आर्या की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हो गई। वह जुस्को कंपनी में बतौर कनीय अभियंता कार्यरत सुनील आर्या का भाई था। मूलत: यूपी के देवरिया के रहने वाले सुनील अपने भाई के साथ भेलाटांड़ ऑफिसर कालोनी में रहते हैं। सूचना पाकर टाटा अधिकारी तथा जोगता पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेज दिया। मृतक के भाई सुनील के मुताबिक दीपक डिप्रेशन का दवा लेता था। आज सुबह घर के एक रूम को बंद कर चादर के सहारे पंखे से लटककर उसने जान दे दी। मृतक के भाई सुनील की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने यूडी कांड अंकित किया है। इस बाबत थानेदार राजेश कुमार ने कहा कि मामले की जांच चल रही है।