शक्ति कॉलेज में मूल्यांकन कार्य खत्म, बारहवीं की कक्षाएं शुरू

0

शक्ति कॉलेज में मूल्यांकन कार्य खत्म, बारहवीं की कक्षाएं शुरू

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कॉलेज सिजुआ में मंगलवार को मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया। इसके साथ ही 12वीं की कक्षाएं प्रारंभ हो गई। नए सत्र 24-26 में तीनों संकायों में नामांकन कार्य पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर प्रारंभ हो चुका है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष भी डिग्री एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में इंटर मे नामांकन नहीं होगा।गौरतलब है कि बीते 9 मार्च से महाविद्यालय में मूल्यांकन कार्य चल रहा था। झारखंड अधिविद परिषद द्वारा महाविद्यालय में इंटरमीडिएट कला संकाय की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन केंद्र बनाया गया था जो की 23 अप्रैल को पूर्ण हो गया।महाविद्यालय में आए परीक्षकों ने बताया कि यह केंद्र धनबाद जिले के सभी केंद्रों में सर्वश्रेष्ठ साबित हुआ है एवं झाखण्ड अधिविद परिषद रांची से यह निवेदन जरूर किया जाना चाहिए की पुनः इस महाविद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया जाए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अरुण कुमार महतो ने कहा कि हमने शिक्षकों को उचित व्यवस्था के साथ अनुकूल वातावरण देने की हर संभव कोशिश की और मूल्यांकन कार्य सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने सभी शिक्षकों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि कॉलेज में बारहवीं की कक्षाओं के साथ-साथ नामांकन कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। मौके पर प्रो मोकितउद्दीन, प्रो रमेश प्रसाद, प्रो समीर कुमार महतो, प्रो अविनाश कुमार, प्रो कल्पना कुमारी, प्रो राखोहारी महतो, प्रो राजू महतो, प्रो मनोज कुमार महतो, प्रो मेघनाथ महतो, प्रो राकेश कुमार महतो, प्रो दिनेश मधेशिया, प्रो राजकुमार प्रसाद, जितेंद्र महतो, चक्रधर महतो आदि थे।‌

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *