बीएलओ, सुपरवाइजर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण खत्म
बीएलओ, सुपरवाइजर का तीन दिवसीय प्रशिक्षण खत्म
डीजे न्यूज, धनबाद : लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से बीते तीन दिनों से न्यू टाउन हॉल में चले रहे धनबाद, झरिया, बाघमारा, निरसा, टुंडी व सिंदरी विधानसभा के बीएलओ व सुपरवाइजर का प्रशिक्षण शनिवार को खत्म हुआ। बीएल ओ व सुपरवाइजर को 14 बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
फॉर्म 12 डी, होम वोटिंग, एएसडी लिस्ट, वोटर इन्फोर्मेशन स्वीप, एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, बूथ अवेयरनेस ग्रुप, स्वीप एक्टिविटी, वोटर फेसिलिटेशन पोस्टर, चुनाव से दो दिन, एक दिन पहले और चुनाव के दिन का दायित्व, वोटर हेल्पलाइन एप व सी-विजील एप, ईवीएम, चुनावी पाठशाला आदि का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र में सभी विधान सभा के एआरओ तथा एईआरओ ने उपस्थित होकर उचित दिशा निर्देश दिए।