संग्रामडीह लाइन होटल में छापा, 23 बोतल बीयर बरामद
संग्रामडीह लाइन होटल में छापा, 23 बोतल बीयर बरामद
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : उत्पाद विभाग के टीम ने गुरुवार को अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने टुंडी थाना क्षेत्र संग्रामडीह स्थित विवेक लाइन होटल में छापामारी कर 23 बोतल बीयर जब्त किया है। टीम ने एक कमी को पकड़ कर अपने साथ ले ग ई है। बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया ने बताया कि अवैध शराब बिक्री की सूचना पर छापेमारी की गई। पकड़े गए कर्मी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी में टुंडी बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया, टुंडी थाना प्रभारी असीम कोमल टोपनो के अलावा उत्पाद विभाग की टीम शामिल थी।