मदार- हावड़ा के बीच एक जोड़ी ट्रेन का होगा परिचालन
मदार- हावड़ा के बीच एक जोड़ी ट्रेन का होगा परिचालन
डीजे न्यूज, धनबाद : यात्री सुविधा के मद्देनजर सुगम यातायात के लिए 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 09609 मदार- हावड़ा स्पेशल एवं 16 अप्रैल से 23 अप्रैल तक गाड़ी संख्या 09610 हावड़ा- मदार स्पेशल परिचालित की जाएगी।
==गाड़ी संख्या 09609 मदार- हावड़ा स्पेशल: यह गाड़ी 14 अप्रैल और 21 अप्रैल को मदार स्टेशन से 08.30 बजे खुलेगी और जयपुर- आगरा फोर्ट- कानपुर- प्रयागराज- पं दीन दयाल उपाध्याय होते हुए अगले दिन 18.00 बजे हावड़ा स्टेशन को पहुचेगी I यह गाड़ी कोडरमा स्टेशन 10.15 बजे पहुचेगी और यहां से 10.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं 12.30 बजे धनबाद स्टेशन पहुचेगी और यहां से 12.35 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी I
==गाड़ी संख्या 09610 हावड़ा- मदार स्पेशल: यह गाड़ी 16 अप्रैल और 23 अप्रैल को हावड़ा स्टेशन से 15.00 बजे खुलेगी और पं दीन दयाल उपाध्याय- प्रयागराज- कानपुर- आगरा फोर्ट- जयपुर हुए अगले दिन 21.55 बजे मदार स्पेशल को पहुंचेगी I यह गाड़ी धनबाद स्टेशन 20.50 बजे पहुंचेगी और यहां से 20.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी एवं 23.02 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी और यहां से 23.04 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी I