शांति व आचार संहिता के साथ मनाएं रामनवमी : डीएसपी

0

शांति व आचार संहिता के साथ मनाएं रामनवमी : डीएसपी

डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद :  रामनवमी त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर पूर्वी टुंडी थाना परिसर में अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता ने सदस्यों को रामनवमी को शांति पूर्ण तरीके से मनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बताया कि डीजे प्रतिबंधित रहेगा। कम से कम ध्वनि में बजने वाले धार्मिक गीत भी रात दस बजे के पूर्व बंद कर दिया जाना चाहिए। लोकसभा चुनाव को लेकर चल रहे आदर्श आचार संहिता का हवाला देते हुए जुलूस में किसी भी राजनीतिक पार्टी का झंड़ा या राजनीतिक नारा नही लगाया जाना चाहिए। शांति समिति की बैठक में शामिल सदस्य फिरोज दत्ता ने बताया कि क्षेत्र के कई निर्दोष लोगों के नाम पर धारा 107 दर्ज कर दिया गया है जिसे जांच करने की जरूरत है। इस पर थाना प्रभारी मदन चौधरी ने जांच कर पहल करने का आश्वासन दिया। बैठक का संचालन समीर साव ने किया जबकि धन्यवाद अंचल निरीक्षक नीरज कुमार ने किया। बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ अमृता सिंह, जिप सदस्य जेबा मराण्डी, मुखिया ऐनुल हक, फिरोज दत्ता, संतलाल बाबा, शशी भूषण कुमार, चिंतामणि दे, संदीप हांसदा, ऐनुल अंसारी, मंजूर मंडल, मुबारक अंसारी, दिनेश रजक आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *