टुंडी में माहुरी समाज ने निकाली भव्य कलश यात्रा
टुंडी में माहुरी समाज ने निकाली भव्य कलश यात्रा
टुंडी के पूर्णाडीह में मां मथुरासिनी पूजा महोत्सव शुरू
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : माहुरी वैश्य समाज की कुल देवी मां मथुरासिनी के पूजा के निमित मंगलवार को टुंडी प्रखंड के पुरनाडीह में भव्य कलश यात्रा निकाली ग ई। यात्रा शिव मंदिर परिसर से शुरू होकर गांव का भ्रमण करते हुए तालाब पहुंची। यहां आचार्यों की टोली ने वेद मंत्रोच्चार के बीच कलशों में जल भरण करवाया। कलश लेकर श्रद्धालु वापस मंदिर परिसर पहुंचे। इस दौरान श्रद्धालु मां मथुरासिनी का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। पूजा स्थल पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना शुरू की गई। मां मथुरासिनी की पूजा के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सबसे पहले ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद माता की पूजा अर्चना की ग ई। पूजा अर्चना में काफी संख्या में माहुरी समाज की महिलाएं, बच्चे व पुरुष शामिल हुए। पूजा सम्पन्न होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। महाप्रसाद का भी वितरण किया गया।
बुधवार शाम को शीतलाष्टमी के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। भक्तों ने विधि विधान के साथ माता का आह्वान किया। पूजन साम्रगी के साथ भक्तो ने समाज की कुलदेवी और मां आदिशक्ति की स्वरूपा मां मथुरासिनी की श्रद्धा भाव से पूजा अर्चना की। करीब एक घंटे तक चले पूजा अर्चना के बाद आयोजन स्थल में माता की सामूहिक आरती की ग ई। बुधवार 03 अप्रैल को माता की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। सफल बनाने से में पूर्णाडीह के माहुरी वैश्य मंडल, नवयुवक समिति, महिला समिति एवं बालिका समिति, समाज के समस्त परिवार की अहम भूमिका रही ।