नहीं रहे रेल आंदोलनकारी निमाई मुखर्जी, कतरास में शोक की लहर
नहीं रहे रेल आंदोलनकारी निमाई मुखर्जी, कतरास में शोक की लहर
डीजे न्यूज, कयरास, धनबाद : कतरास स्टेशन रोड निवासी व सीपीआई नेता निमाई मुखर्जी 69 वर्ष का निधन सोमवार रात करीब 11 बजे हो गया। वह अशर्फी अस्पताल में इलाजरत थे। इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले निभाई ने धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर ट्रेनों के पुनः परिचालन को लेकर हुए आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। मंगलवार को कतरास के लिलोरी मंदिर के समीप स्थित कतरी नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन की खबर सुनकर कतरास में शोक की लहर दौड़ पड़ी। विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक ढुलू महतो, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा, महुदा मंडल भाजपा अध्यक्ष शेखर सिंह, मान सिंह, रेल आंदोलनकारी परवेज इकबाल, शौकत खान, कांग्रेसी नेता अशोक लाल, अधिवक्ता दीपनारायण भट्टाचार्य, बार एसोसिएशन के महासचिव जितेंद्र सिंह, मासूम खान, मो शहाबुद्दीन, जदयू नेता दीपनारायण सिंह, श्यामाकांत गुप्ता, महेश बजानिया, जनशक्ति दल के सुप्रीमो सूरज महतो, जिला परिषद के पूर्व सदस्य संतोष महतो, झामुमो के राजेंद्र प्रसाद राजा, मासस के हलधर महतो, कंचन महतो, पूर्व मुखिया सुरेश महतो आदि ने शोक प्रकट किया है।