अंतरप्रांतीय साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
अंतरप्रांतीय साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
डीजे न्यूज, गिरिडीह : गर्भवती महिलाओं को मात्तृत्व लाभ दिलाने ओर बैंक अधिकारी बनकर, मित्रा एप से ईवालेट के माध्यम से ठगी करने वाले चार साइबर अपराधियों को गिरिडीह पुलिस ने बेंगाबाद और बिरनी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। साइबर ठगों का यह अंतरप्रांतीय गिरोह है। पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से आठ मोबाइल, 11 सिमकार्ड व एक बाइक भी जब्त की है। बताते हैं प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को साइबर ठगी की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान ने बेंगाबाद और बिरनी थाना थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान बिहार राज्य के जमुई जिले के चकाई थाना क्षेत्र के बारीडीह गांव निवासी गोबिंद मंडल, बिरनी थाना क्षेत्र के बासोडीह निवासी विशाल मंडल, मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी चन्दन मंडल और बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडहरि गांव निवासी मेराज अंसारी को गिरफ्तार किया है। छापामारी टीम में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, गुंजन कुमार, पुनीत कुमार गौतम, गजेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, दामोदर प्रसाद मेहता समेत कई पुलिस कर्मी शामिल थे।