एसएसपी ने टुंडी के नक्सल प्रभावित बूथों का किया निरीक्षण

0

एसएसपी ने टुंडी के नक्सल प्रभावित बूथों का किया निरीक्षण

नक्सली गतिविधियों पर भी है पुलिस की पैनी नजर, निर्भीक होकर लोग करें मतदान 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर धनबाद के एसएसपी एचपी जनार्दनन शुक्रवार को टुंडी थाना क्षेत्र के गिरिडीह-गोविंदपुर मुख्य सड़क पर धनबाद-गिरिडीह सीमा पर स्थित प्रतापपुर मोड़ में बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंंने वाहन जांच को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने टुंडी थाना एवं मनियाडीह थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। बूथों में आवश्यक व्यवस्था को लेकर जानकारी ली और कई दिशा निर्देश दिए। एसएसपी एचपी जनार्दनन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व में यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित था जिसे लेकर धनबाद पुलिस नक्सली गतिविधियों पर भी नजर रख रही है। साथ ही उन्होंने लोगों से बातचीत कर निर्भीक होकर लोकतंत्र के महा पर्व मतदान के दिन बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान मुख्य रूप से सीआरपीएफ 154 बटालियन के कमांडेंट अच्युतानंद, डीएसपी मुख्यालय 2 संदीप गुप्ता, टुंडी थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो, टुंडी सर्किल पुलिस निरीक्षक मोहम्मद साजिद हुसैन के अलावा बड़ी संख्या में सीआरपीएफ एवं सशस्त्र बल मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *